Site icon Hindi Dynamite News

World Hindi Conference: फिजी में आयोजित होगा 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन, 200 से अधिक भारतीय दल होंगे शामिल

फिजी में 15 से 17 फरवरी तक होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन में 270 सदस्यीय भारतीय दल शामिल होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
World Hindi Conference: फिजी में आयोजित होगा 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन, 200 से अधिक भारतीय दल होंगे शामिल

नई दिल्ली: फिजी में 15 से 17 फरवरी तक होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन में 270 सदस्यीय भारतीय दल शामिल होगा।

फिजी सरकार के साथ भारत के विदेश मंत्रालय के समन्वय से इस सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है।

एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सितीवेनी राबुका संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का फिजी के नादी स्थित देनाराउ द्वीप सम्मेलन केन्द्र में उद्घाटन करेंगे। (वार्ता) 

Exit mobile version