Site icon Hindi Dynamite News

World Happiness Report: खुशहाली में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, फिनलैंड चौथी बार बना विश्व का सबसे खुशहाल देश

यूएन ने वर्ष 2021 के लिये विश्व के सबसे खुशहाल देशों की रिपोर्ट जारी कर दी है। फिनलैंड लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है। खुशहाली में पाकिस्तान ने भारत को पिछाड़ दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
World Happiness Report: खुशहाली में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, फिनलैंड चौथी बार बना विश्व का सबसे खुशहाल देश

नई दिल्ली: पिछला वर्ष यानि 2020 कोरोना वैश्विक महामारी के नाम रहा। इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति गहरे अवसाद, लॉकडाउन, अकेलापान, चिंता, बेरोजगारी, कमाई आदि जैसी समस्याओं से वर्ष भर जूझता रहा। आम आदमी के साथ-साथ हर देश भी तमाम तरह की चिंताओं से घिरा रहा। इन सभी कारणों से हम सभी की खुशहाली बहुत प्रभावित रही है। लेकिन यदि हम 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021' की ताजा रिपोर्ट का अवलोकन करें तो पाएंगे कि गहरे अवसाद के इस दौर में भी फिनलैंड के लोग हमेशा की तरह अपनी खुशहाली को बरकरार रखने में सफल रहे। 

यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन्स नेटवर्क द्वारा प्रायोजित और विश्व के 149 देशों पर आधारित 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021' में फिनलैंड लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया। मतलब फिनलैंड पिछले चार सालों से खुशियों का चैंपियन बना हुआ है। 

यह रिपोर्ट देश के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी, लाइप स्टाइल, सोशल सपोर्ट, जॉब सिक्योरिटी, भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर नागरिकों की राय पर आधारित है। यह रिपोर्ट वर्ष 2012 से लगातार जारी हो रही है। 

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की इस सूची में पहले नौ पायदान पर यूरोपियन देशों का कब्जा है। खुशहाल देशों की लिस्ट में फिनलैंड टॉप पर है। फिनलैंड के बाद दूसरे नंबर पर आइसलैंड, तीसरे पर डैनमार्क, चौथे पर स्विट्जरैंड, पांचवें पर नीदरलैंड है।  सातवें पर नॉर्वे, आठवें पर स्वीडन और नौवें पर लग्जमबर्ग है। न्यूजीलैंड अकेला ऐसा गैर-यूरोपियन देश है जिसने 10वें पायदान के साथ टॉप-10 में जगह बनाई है।

खुशहाल देशों की इस ताजा सूची में अमेरिका 14वें और ब्रिटेन 18वें स्थान पर है। जर्मन जो पिछले साल 17वें स्थान पर था, इस बार वह 7वें स्थान पर आ गया है। 149 देशों की इस सूची में भारत ने अपना एक रैंक सुधारा है। पिछले साल 140वें पायदान पर रहा भारत इस बार 139वें स्थान पर है।

जब बात भारत की हो तो खुशहाली में उसके पड़ोसी मुल्कों का हाल जानना भी जरूरी हो जाता है। खुशहाल देशों की इस सूची में पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान इस लिस्ट में भारत के 139 रैंक के मुकाबले 34 पायदान आगे यानि 105वें स्थान पर है। नेपाल 87वें, बांग्लादेश 101, म्यांमार 126 और श्रीलंका 129वें स्थान पर है। 

Exit mobile version