Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: बिहार में डॅाक्टर की बड़ी लापरवाही, गर्भवती महिला बाल-बाल बची; जानें क्या है पूरा मामला

जहानाबाद के सदर अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक गर्भवती महिला की जान जाते जाते बची है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: बिहार में डॅाक्टर की बड़ी लापरवाही, गर्भवती महिला बाल-बाल बची; जानें क्या है पूरा मामला

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां लेबर वार्ड में एक महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण एक गर्भवती महिला को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव की निवासी बिंदु देवी को रात करीब 8 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भवती महिला को तीव्र दर्द का सामना करना पड़ा। लेकिन लेबर वार्ड में डॉक्टर नहीं होने के कारण वह घंटों तड़पती रही।

परिजनों ने अस्पताले में इधर-उधर भटकते हुए डॉक्टर की तलाश की  लेकिन किसी ने भी महिला की हालत की गंभीरता को समझा और समय पर सहायता नहीं की। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड से एक डॉक्टर को बुलाया। बाद में डॉ.एके नंदा ने महिला का तत्काल इलाज किया। जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार देखा गया।

परिजनों ने डॅाक्टर और नर्स से सहायता की मांग की

परिजनों ने कहा कि वे अपनी गर्भवती सदस्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए । लेकिन उन्हें यहां डॉक्टर के न होने की भारी निराशा का सामना करना पड़ा। बिंदु देवी लगभग तीन घंटे तक दर्द से तड़पती रहीं । जबकि परिजन अस्पताल के पर्ची लिए इधर-उधर घूमते रहे  लेकिन कोई भी डॉक्टर या नर्स उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचे। इस बीच  अस्पताल के उपाधीक्षक ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति की स्थिति में हस्तक्षेप किया और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।

किस डॅाक्टर की ड्यूटी थी लेबर वार्ड में

डॉ.सोनी कुमारी को लेबर वार्ड में ड्यूटी दी गई थी  लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से गायब रही। उपाधीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार ने जनता को आश्वासन दिया है कि स्थिति का ध्यान रखा जाएगा और गायब डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version