Site icon Hindi Dynamite News

शिक्षक के भेष में भेड़िये, छत्तीसगढ़ के स्कूल में नाबालिग छात्रों के साथ सालों से शर्मनाक हरकत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित एक स्कूल से समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शिक्षक के भेष में भेड़िये, छत्तीसगढ़ के स्कूल में नाबालिग छात्रों के साथ सालों से शर्मनाक हरकत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित एक स्कूल से समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।शिक्षकों ने नाबालिग स्कूली छात्राओं से ऐसी शर्मनाक हरकत की, जिससे हर किसी का सिर झुक जायेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्कूल के पुरुष शिक्षकों द्वारा छात्राओं से उनके मासिक धर्म को लेकर पूछताछ करने और मासिक धर्म आने पर फाइन लगाने, उनके साथ आए दिन बैड टच करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। 

शिक्षकों की यह हरकत स्कूल में सालों से चल रही था। बच्चियां सब कुछ सहती रहीं, लेकिन अब उनका दर्द फूट पड़ा। जब हाल ही में यूनिसेफ की टीम स्कूल के दौरे पर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। 

यह भी पढ़ें: Drugs Seized in Gujarat: 6 पाकिस्तानी ड्रग्स के साथ पकड़े गए, 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का ड्रग्स बरामद

शिकायतों और जांच रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है।

नारायणपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित एक स्कूल में नाबालिग छात्राओं का आरोप है कि मासिक धर्म के बारे में पुरुष टीचर उनसे पूछते थे। मासिक धर्म आने और उसे नहीं बताने पर 500 रुपए का फाइन बच्चियों पर लगाया जाता था। ये शिक्षक नाबालिग छात्राओं से बैड टच करवाते थे।

मामले का संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम छात्राओं से मिली और उनके बयान लिए। इसमें 3 शिक्षक आरोपी बताए जा रहे हैं, टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट भी दे दी है। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। 

Exit mobile version