बहराइच के बाद संभल, जानें भेड़िये ने कितने लोगों पर हमलाकर किया जख्मी

यूपी के संभल में भेड़िये ने 4 लोगों पर हमलाकर घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2024, 11:19 AM IST

संभल: बहराइच में भेड़िये (Wolf) के आतंक के बाद पूर्वी यूपी में इसकी दहशत शुरू हो गई है। संभल जिले में भेड़िये ने चार लोगों को अपना निशाना बनाया है। इससे गांवों में डर का माहौल है। खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बहजोई (Bahjoi) के गांव श्यौराजपुर की मढ़ैया निवासी 60 वर्षीय महिला माया देवी (Maya Devi) को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन घायल महिला को उपचार के लिए बहजोई सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ (Aligarh) के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. विरास का बयान
घायल महिला के बेटे खूबाराम (Khubaram) ने बताया कि उसकी मां शनिवार की शाम घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत पर गई थी। अचानक भेड़िये ने उसकी मां पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास चारा काट रहे ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंचे तो भेड़िया खेतों की ओर भाग गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विरास (Viras) ने बताया कि महिला का सीधा हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है।

राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची 
भेड़िये ने एक अन्य करीब 45 वर्षीय महिला रामबेटी और दो किशोरियों आशा व चंचल को भी घायल कर दिया है। गांव में भेड़िया के हमले के बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। श्यौराजपुर की मढ़ैया में भेड़िये के हमले में महिलाओं व किशोरियों के घायल होने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। 

लेखपाल सचिन मित्तल (Sachin Mittal) ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर गांव पहुंच रहे हैं। गांव से घटना की पूरी रिपोर्ट लेकर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।

डीएम ने अलर्ट किए अधिकारी
डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने प्रशासन, राजस्व व स्वास्थ्य आदि विभागों को अलर्ट कर दिया। इसके चलते राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। वहीं वन दरोगा नीरज ने बताया कि वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच रही है।

Published : 
  • 8 September 2024, 11:19 AM IST