Wolf Attack in UP: संत कबीर नगर में भी भेड़िए को लेकर ग्रामीणों में दहशत

यूपी के संत कबीर नगर में बुधवार को भेड़िया देखे जाने पर इलाके के गांवों में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2024, 8:15 PM IST

संतकबीरनगर: बहराइच के बाद अब संतकबीरनगर जिले में भेड़िए को लेकर आतंक मचा हुआ है। भेड़िये के हमले की खबर से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने भेड़ियों को देखने का दावा  किया है। हालांकि अभी इस पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नही आई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बालू शासन गांव का है। 

भेड़िए के हमले के बारे में बताती महिला

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बालू शासन गांव निवासी एक लड़की सुबह बाग में टहलने गई थी इसी दौरान एक भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। लड़की की चीख चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। और जंगली जानवर से उसकी जान बचाई। भेड़िए के हमले से घायल हुई लड़की का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। 

भेड़िये के हमले के बारे में बताता ग्रामीण

लड़की पर भेड़िए के इस हमले को लेकर ग्रामीणों ने दावा किया है कि भेड़ियों की संख्या कुल चार थी जो उस वक्त जंगल में भाग खड़े हुए जब हम लोग लड़की की चीख पुकार सुन बाग में पहुंचे थे।

भेड़िए को तलाशते ग्रामीण

एक ग्रामीण ने बताया कि वे खेत से वापस आ रहे थे इस दौरान उनके पीछे आ रही एक किशोरी को भेड़िए ने पीछे से हमला कर दिया । लड़की के शोर मचाने के बाद हमने दौड़ कर लड़की को  भेड़िए से बचाया और अस्पताल पहुंचाया। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
 

Published : 
  • 18 September 2024, 8:15 PM IST