Site icon Hindi Dynamite News

जेवर, नकदी लेकर आशिक के साथ पत्नी रफुचक्कर, पति को मिल रही धमकी, थाने पहुंचा मामला

महराजगंज सदर कोतवाली के एक निवासी की पत्नी अपने आशिक के साथ जेवर, नकदी लेकर फुर्र होने का मामला प्रकाश में आया है। अब पीड़ित पति को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेवर, नकदी लेकर आशिक के साथ पत्नी रफुचक्कर, पति को मिल रही धमकी, थाने पहुंचा मामला

महराजगंज: सदर कोतवाली के करमहा निवासी नईमुददीन पुत्र स्व. हकीम दो वर्षों से सऊदी अरब में मजदूरी करता है।

इसकी पत्नी हुश्नआरा निशा अपने चार बच्चों शबाना खातून, मोहम्मद आलिम, सालिम व शब्बू के साथ करमहा घर पर रहती थी।

11 मई को नईमुददीन सऊदी से वापस आया।

बीस मई को नईमुददीन किसी काम से महराजगंज गया था, उसी समय इसकी पत्नी सारे जेवर व नकदी लेकर अपने आशिक के साथ भाग गई। नईमुददीन ने इसकी लिखित शिकायत सदर कोतवाली पर की है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से नईमुददीन ने बताया कि सऊदी अरब से कमाकर पत्नी के पास मैंने चार लाख रूपया भेजा था।

स्वयं सहायता समूह से करीब आठ लाख रूपए का लोन भी पत्नी ने ले रखा है।

बीस मई को जब महराजगंज से घर पहुंचा तो पत्नी को न पाकर मैंने उसके मोबाइल पर फोन किया।

अब पत्नी थाने पर शिकायत करने की बात कहने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे रही है।

पीड़ित नईमुददीन ने बताया कि अब चारों बच्चों को लेकर काफी परेशान हूं।  

Exit mobile version