अयोध्या: कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी में किराये के मकान में रह रही सिपाही की नवविवाहिता पत्नी का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका मिला है। औरैया निवासी प्रशांत अवस्थी कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बूथ नंबर चार पर बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। किराये के मकान में उनकी पत्नी भूमि अवस्थी (21) मौजूद थीं। दोपहर 12 बजे सिपाही घर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला।
मृतका के परिजनों ने सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची कोतवाली अयोध्या पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतका के मायके वालों को जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी में कहासुनी होने की जानकारी मिली है। मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। उनके पहुंचने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।