Site icon Hindi Dynamite News

आखिर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को ही क्यों होते हैं?

5 नवंबर 2024 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। आज के डाइनामाइट न्यूज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे आखिर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को ही क्यों होते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आखिर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को ही क्यों होते हैं?

नई दिल्ली: अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव के लिये वोटिंग होनी है। इस चुनाव में अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। इन दोनों का ही कार्यकाल 4 साल का होता है। चुनाव में इस बार रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) चुनावी मैदान में हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति और टिम वाल्ज़ उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।

अमेरिका में कब है इलेक्शन?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। बता दें कि भारत और अमेरिका के टाइम में फर्क होता है। इस हिसाब से भारत में ये तारीख 6 नवंबर हो जायेगी। चुनाव के बाद 20 जनवरी को नये राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

अमेरिका में मंगलवार को क्यों होती है वोटिंग?
अमेरिका में प्रत्येक 4 साल बाद नवंबर के पहले सप्ताह में पड़ने वाले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही वोटिंग होती है। नवंबर की शुरुआत का पहला दिन मंगलवार है तो भी इस दिन चुनाव नहीं कराये जाते हैं। अमेरिका में जब 1845 में सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कराने का कानून बना था तो अधिकतक लोग खेती-किसानी करते थे। नवंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के पास समय़ रहता था तो वोटिंग के लिए नवंबर का महीना तय किया गया। वहीं रविवार को ज्यादातर लोग चर्च में प्रे करने जाते थे। इसलिए रविवार का दिन रिजेक्ट कर दिया गया। बुधवार को मार्केट बंद रहती थी। इसलिए वोटिंग के लिए मंगलवार का दिन तय किया गया।

अमेरिका में कितनी पॉलिटिकल पार्टियां?
अमेरिका में कई पार्टियां हैं। चर्चा में ज्यादातर डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ही रहती हैं। इसके अलावा लिबर्टेरियन पार्टी, ग्रीन पार्टी और कॉन्स्टिट्यूशन पार्टी हैं।

जानें नतीजे कब घोषित होंगे?
वोटिंग के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। हर राज्य के वोट काउंट होने पर तस्वीर साफ होगी। हालांकि अंतिम निर्णय में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं।

 

Exit mobile version