Site icon Hindi Dynamite News

WHO ने दी पूरी दुनिया को चेतावनी, कहा खतरनाक होता जा रहा है Omicron

Omicron जिस तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है उसे देखते हुए WHO ने Omicron को लेकर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WHO ने दी पूरी दुनिया को चेतावनी, कहा खतरनाक होता जा रहा है Omicron

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के बढ़ रहे मामलों से पूरी दुनिया बहुत टेंशन में है। ऐसे में बुधवार को WHO ने Omicron को लेकर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है। WHO ने अपने एक बयान में कहा कि, पूरी दुनिया पर Omicron का खतरा बहुत तेजी से फैल है। जिसके साथ Omicron अब और खतरनाक होता जा रहा है। WHO ने ये बात कोविड-19 के साप्ताहिक एपिडेमायोलॉजिकल अपडेट में कही है।

चेतावनी देते हुए WHO ने आगे कहा कि, दुनिया के कई देशों में वायरस के तेजी से फैलने के कारण नया वेरिएंट Omicron है। Omicron उन देशों में भी बहुत फैल रहा है, जहां डेल्टा वायरस भी काफी हावी हुआ था।  WHO ने आगे कहा कि, Omicron 'वैरिएंट ऑफ कन्सर्न' ओवरऑल बहुत ही ज्यादा रिस्की है।

वहीं  WHO ने ये भी कहा कि दुनिया भर से सामने आ रहे Omicron केस के आंकड़े बता रहे है, कि ये वेरिएंट डेल्टा की तुलना में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ा रहा है। WHO ने बताया कि Omicron ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भी बहुत तेजी से फैल रहा है। ये कहना गलत नहीं है कि इन देशों में Omicron  अब ज्यादा खतारनाक वैरिएंट बन गया है। 
 

Exit mobile version