धानी (महराजगंज): धानी बाजार में शनिवार की दोपहर एक टैंपो यात्रियों को लेकर जा रहा था कि तभी सामने एक बाइक चालक आ गया।
इसको बचाने के चक्कर में टेंपो चालक ने गाड़ी मोड़ दी। जिससे टैंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी बाजार में भर्ती कराया है।
इंदु 35 वर्ष, सुनील 30 वर्ष, 8 वर्षीय निशा व 11 वर्षीय काजल टैंपो में सवार थी।
टैंपो के पलटने से इंदु को गंभीर चोट आई है जबकि बाकी को मामूली चोट लगी है।
घायल इंदु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी बाजार पर भेजा गया है।

