Site icon Hindi Dynamite News

राइट ब्रदर्स को कहां से आया था विमान बनाने का आइडिया? जानिये दिलचस्प तथ्य

आसामान में विमान की उड़ान और विमान की सवारी आज आम हो चुकी है लेकिन कभी किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पहले विमान की उड़ान के पीछे का इतिहास
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राइट ब्रदर्स को कहां से आया था विमान बनाने का आइडिया? जानिये दिलचस्प तथ्य

नई दिल्ली: इतिहास गवाह है कि यथार्थ की हर चीज कभी न कभी किसी की कल्पना रही है। कल्पनाओं को यथार्थ में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। आज यानी 17 दिसंबर के इतिहास में हम आपको बताएंगे ऐसी ही एक खोज के बारे में जो मानव सभ्यता के लिए बड़ी कामयाबी थी. आइए, शुरू करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साल था 1903 का जब विल्बर और ऑरविल राइट नाम के दो भाइयों को तोहफे में एक खिलौना मिलता है। ये कोई आम खिलौना नहीं था बल्कि मशहूर वैज्ञानिक अल्फोंसे पेनाउड के आविष्कार पर आधारित एक मॉडल था। वास्तव में ये खिलौना कागज, रबड़ और बांस का बना हुआ था और उड़ने में सक्षम था।

फिर क्या था, इसी खिलौने की तर्ज पर दोनों भाइयों ने विमान की कल्पना की। हजारों असफल प्रयासों के बाद अंततः 17 दिसंबर साल 1903 को उन्हें कामयाबी मिली। उनका बनाया हवाई विमान जमीन से 120 फीट की ऊँचाई पर पूरे 12 सेकंड तक उड़ता रहा। 

दोनों भाइयों ने अपने इस अजूबे को 'राइट फ्लायर' नाम दिया। इस तरह मानव सभ्यता ने आसमान में अपनी पहली छलांग लगाई।

Exit mobile version