Site icon Hindi Dynamite News

गेहूं के डंठल में लगी आग, गांव में मची भगदड़, दहशत का माहौल

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरभिंडा में अज्ञात कारणों से गुरुवार को खेत में गेहूं के डंठल में आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गेहूं के डंठल में लगी आग, गांव में मची भगदड़, दहशत का माहौल

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरभिंडा में अज्ञात कारणों से गुरुवार को खेत में गेहूं के डंठल में आग लग गई।

ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी।

पानी के इंजन को चालू कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

पछुआ हवाएं चलने से आग काफी तेजी से घनी आबादी की तरफ बढ़ रही है।

इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

सभी लोग अपने घरों के आसपास पानी की टंकियां लेकर आग बुझाने के लिए खड़े दिखाई दिए।

अभी तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। 

Exit mobile version