Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Weekend Lockdown: हरियाणा के इन 9 जिलों में आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगी पाबंदियां

कोरोना के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए हरियाणा के भी कुछ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। जानिए इस दौरान क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Weekend Lockdown: हरियाणा के इन 9 जिलों में आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगी पाबंदियां

चंडीगढ़ः कोरोना के कहर से हरियाणा की स्थिति भी बेहद ही चिंताजनक होती जा रही है। इस देखते हुए अब हरियाणा के भी कुछ जिलों में आज से वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है।

हरियाणा के 9 जिले- पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में आज यानि शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर मंगलवार यानी 3 मई की सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से खुद इसके आदेश जारी किए गए हैं।

जानिए इस दौरान कहां-कहां रहेगी पाबंदियां

–  इस दौरान उन लोगों को छूट दी गई है जो कानून व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं, पुलिसकर्मी, यूनिफॉर्म में मिलिट्री या सीएपीएफ के जवान, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और मीडियाकर्मी और कोरोना ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारी होंगे।

– इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन पर कोई रोक नहीं होगी। इसके साथ ही, आवश्यक और गैर आवश्यक सामानों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी।

–  वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति पैदल या गाड़ी से यात्रा नहीं करेगा और ना ही किसी सार्वजनिक स्थलों पर जाएगा।

– आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है।

– आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा।

Exit mobile version