आजमगढ़ में खलबली: बारात में भगदड़ और चीख पुकार, दो मजदूरों की मौत, दूल्हा बेहोश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में एक बारात में खलबली मच गई। हंसी-खुशी के बीच दो मजदूरों की मौत हो गई और दूल्हा बेहोश हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट में जानिये पूरी घटना

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2025, 6:40 PM IST

आज़मगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रोड लाइट रथ का गमला उठाये दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूल्हा बेहोश हो गया।

इस घटना से पूरी शादी में भगदड़ मच गई। पूरे बारात में चीख पुकार मचने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ जिले में मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में लालचंद सरोज के घर आई थी। तय समय पर बारात पहुंची और बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई।

रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए हुए थे, बारात अभी कुछ दूर ही पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया।

जानकारी के मुताबिक जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बुरी तरीके से झुलसे जवाहर नगर वार्ड मेंहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 वर्ष व मंगरु 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई।

चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Published : 
  • 2 March 2025, 6:40 PM IST