Site icon Hindi Dynamite News

Wedding Lehenga Tips: शादी का लहंगा खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

अगर आप अपनी शादी में खास दिखना चाहते हैं तो कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखें। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Wedding Lehenga Tips: शादी का लहंगा खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

नई दिल्लीः शादी का सीजन चल रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हर साल 80 लाख से अधिक शादियां होती हैं। शादी जीवन का सबसे खास दिन होता है, जिसे जितना स्पेशल बनाए उतना कम है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जब शादी तय हो जाती है तो दुल्हा-दुल्हन दोनों ही तैयारियों में जुट जाते हैं। एक शादी में दुल्हन अपनी वेडिंग लुक को लेकर काफी उत्साहित होती है, जिसके लिए वह काफी खोज-पड़ताल भी करती है। 

शादी का दिन जीवनभर याद करने वाला दिन होता है, जिसमें अगर थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो पूरा पल खराब हो सकता है। ऐसे में दुल्हन के लिए सबसे जरूरी है उसका वेडिंग लुक होता है। अगर आपके भी शादी होने वाली है और लहंगे की खरीदी करने जा रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पूरी पढ़ लीजिए। 

आज हम यहां कुछ विशेष बाते बताएंगे, जो आपको लहंगा खरीदते समय ध्यान रखना है। अगर आप लहंगा खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप एक बेस्ट लहंगे का चयन आराम से कर पाओगे। आइए फिर आपको उन विशेष बातों के बारे में बताते हैं। 

लहंगा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान 
बॉडी टाइप का ध्यान रखेंः जब भी लहंगा खरीदे तो बॉडी टाइप का जरूर ध्यान रखें। अगर आप अपने बॉडी के टाइम के मुताबिक लहंगा नहीं लेते हैं तो आपके द्वारा चुना गया लहंगा बेकार हो जाएगा। ए-लाइन वाले लहंगे हर बॉडी टाइप वाली लड़कियां पहन सकती है।

सही रंग का चयनः यह सिर्फ वेडिंग लहंगे पर ही नहीं अन्य ड्रेस पर भी लागू होती है। जब भी आप कोई कपड़ा खरीदे तो अपने स्किन टोन का रंग जरूर ध्यान में रखें और उस हिसाब से कपड़े का कलर तय करें। स्किन टोन के हिसाब से कपड़े लेने से आप पर वो कपड़ा ज्यादा सुंदर लगेगा।

वर्क की क्वालिटी देखेंः यदि आपको कोई लहंगा पसंद आया है तो उसकी वर्क क्वालिटी पर ध्यान जरूर दें। कुछ लहंगे दूर से ही सुंदर दिखते हैं, पर उसकी वर्क क्वालिटी बहुत खराब होती है। खरीदते समय लहंगा, चोली और दुपट्टा तीनों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। 

ट्रायल अवश्य लेंः जब आप लहंगा खरीदे तो उनसका ट्रायल जरूर करें कि वह आप पर अच्छा लग रहा है या नहीं। इसके अलावा आप उस लहंगे को पहने में कोई कठिनाई तो नहीं आ रही है। लहंगा खरीदने समय हमेशा ट्रायल जरूर लेना चाहिए। 

मौसम का ध्यान जरूर रखेंः जब भी आप लहंगा खरीद तो मौसम का जरूर ध्यान रखें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको शादी के दिन काफी परेशानी हो सकती है और या आप बीमार भी हो सकते हैं। गर्मी के मौसम में हल्के कपड़े में लहंगा खरीदे जैसे कि जॉर्जेट या नेट फैब्रिक।  

Exit mobile version