Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: आज फिर देश के इन हिस्सों में बारिश की आशंका, जानें क्या रहेगा आपके शहर में हाल

दिल्ली में मंगलवार सुबह से भारी बारिश जारी हुई। बारिश से तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है। साथ ही कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: आज फिर देश के इन हिस्सों में बारिश की आशंका, जानें क्या रहेगा आपके शहर में हाल

नई दिल्लीः मंगलवार की सुबह दिल्ली में हुई तेज बारिश ने दिल्लीवासियों को राहत दिलाई है। मंगलवार की अल सुबह जब दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जहगों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बता दें, मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सही होती है तो दिल्ली के निचले इलाकों का अगले 3-4 दिन बुरा हाल रहने वाला है।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्य में नदियों और अन्य जल निकायों के पास नहीं जाने की सलाह दी है। केन्द्र ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी।

आईएमडी के मुताबिक उत्तरी-दिल्ली, पूर्वी-दिल्ली, फरीदाबाद, खरखोड़ा, माटनहेल, सोनीपत (हरियाणा), दादरी, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

आईएमडी ने नवीनतम बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है।

Exit mobile version