Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-मुंबई में आफत बनी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां-कहां बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में तेज बारिश ने मौसम बदल दिया है। कई जगहों पर ये तेज बारिश आफत की बारिश भी बन गई है। कुछ राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जानिए किन-किन जगहों में बरसने वाले हैं बादल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: दिल्ली-मुंबई में आफत बनी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां-कहां बरसेंगे बादल

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों पर पानी भर गया है। जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया, इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बिहार के 16 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर कर रहे हैं। नीतीश कुमार का कहना है कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। साथ ही राहत काम तेजी से चल रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां अगस्त महीने के आखिरी दिन जमकर बारिश हुई तो वहीं, सितंबर महीने की शुरुआत भी बरसात के साथ हुई है।सफदरजंग वेधशाला ने बीते 24 घंटों में दिल्ली में 112.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के बागपत, बड़ौत, मोदीनगर, पिलाखुआ, मेरठ, शामली, खतौली, दौराला, हस्तिनापुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, राया, नंदगांव, बरसाना, गुलाटी, इगलास, हाथरस, सहारनपुर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version