Weather Update: दिल्ली पर मेहरबान हुआ मानसून, झमाझम बारिश से लबालब शहर

दिल्ली में मानसून ने अपनी मेहरबानी बरसानी शुरू कर दी है। तेज झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। दिल्ली के कई जगहों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्लीः देर से ही सही लेकिन मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। इस वक्त दिल्ली के कई जगहों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। सेंट्रल दिल्ली के विजय चौक पर दिन के समय अंधेरा छाने के बीच झमाझम बारिश हो रही है।

हल्की बारिश ने पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। कामी रोड, सारंग रोड, शनि मंदिर के पास, ओल्ड डीसी रोड, ककरोई रोड सहित आसपास के नीचे कई क्षेत्र में पानी भर गया। हालांकि कुछ देर बाद पानी निकल गया, लेकिन इस दौरान दुकानदारों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा।

Published : 
  • 14 July 2021, 12:30 PM IST