Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: महाव नाला खतरे के निशान के ऊपर, क्षेत्र में दहशत, लोग भयभीत, जानिये पूरा अपडेट

बरसात के मौसम में नेपाल के पानी छोड़ते ही महाव नाले पर खतरा मंडराने लगा है। देर रात तक अब तक के सबसे ऊपर लेवल तक पानी का जल स्तर रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: महाव नाला खतरे के निशान के ऊपर, क्षेत्र में दहशत, लोग भयभीत, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज: पहाड़ी नाला महाव में शनिवार की शाम जलस्तर खतरे के निशान (5.5 फ़ीट) को पार कर गया था। जलस्तर 11.15 फ़ीट होता देख क्षेत्र में दहशत का माहौल और लोग काफी भयभीत हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार महाव पहाड़ी नाला शनिवार की शाम उफनाया तो किसानों के होश उड़ गए। क्षेत्र व पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ गया।

जलस्तर बढ़ने से देखते ही देखते एक घंटे के भीतर महाव नाला खतरे के निशान से 1.1 फ़ीट ऊपर बहने लगा। पहाड़ी नाला महाव पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में तबाही मचाता रहा है। यह सोच कर तटबंध के बराबर जलस्तर देख किसान व ग्रामीणों को डर सताने लगा।

हाई लेवल फ्लड तक रहा जल स्तर

नेपाली पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़ने के बाद बीती रात महाव नाले का जल स्तर (HFl) हाई लेवल फ्लड से 11.15 से बढ़कर 1.1 फिट तक चला गया था। जो अब तक का सबसे ऊपरी सतह है।

घटा जल स्तर

बीती रात जिस तरह से महाव नाले का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ा था उस हिसाब से ग्रामीणों और किसानों में भारी दहशत बरकरार था। लेकिन आज सुबह से महाव का जल स्तर घट कर 6.50 पर आ गया है।

इस संबंध ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आमोद कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि रात में खतरा बढ़ा था जल स्तर हाई लेवल पहुंचे थे लेकिन इस समय महाव नाले का जल स्तर कुछ घटा है। फिलहाल लगातार नज़र बना हुआ है।

Exit mobile version