Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में कई आवाशिय और औधोगिक क्षेत्रों में घुसा पानी, कंपनियों ने कर्मचारियों को दिया Work From Home का ऑफर

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में कई आवाशिय और औधोगिक क्षेत्रों में घुसा पानी, कंपनियों ने कर्मचारियों को दिया Work From Home का ऑफर

नयी दिल्ली: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चले जाने से स्थिति काफी खराब हो गई है। कई क्षेत्रों में सड़कों पर लोग सीने तक आए पानी के बीच से निकलने के लिए मजबूर हैं।

इंश्योरेंसदेखो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को सुविधा के अनुसार घर से या कार्यालय से काम करने की छूट दे दी है।

उन्होंने कहा, “अपने कर्मचारियों की परेशानियों को समझते हुए हमने उन्हें सुविधा के अनुसार घर से या कार्यालय से काम करने की छूट दी है।”

बाजार प्रेक्षकों का कहना है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत में कंपनियों ने घर या कार्यालय से काम के विकल्प दिए थे लेकिन कुछ प्रौद्योगिकी कंपनियां अब भी कर्मचारियों को दोनों तरह से काम करने की छूट दे रही हैं।

कई उद्योगपतियों ने राष्ट्रीय राजधानी के विनिर्माण ढांचे पर चिंता जताई है।

गुरुग्राम की सेवा प्रबंधन कंपनी फील्डवेब के सीईओ अमित धवन ने कहा, “आज कंपनियां अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें काम करने के विकल्प चुनने की छूट देती हैं। इन लोगों को खराब शहरी ढांचे के खराब प्रबंधन की वजह से ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।'

टीमलीज एचआरटेक के सीईओ सुमित सभरवाल ने कहा कि जिम्मेदार संगठन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं लिहाजा इस तरह के प्रतिकूल हालात में कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देना समझदारी भरा फैसला है।

Exit mobile version