Site icon Hindi Dynamite News

Water Crisis in Delhi: भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही दिल्ली, किराड़ी में भी लोग पानी की समस्या से परेशान

राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी और जल संकट के दोहरी परेशानी से जूझ रही है। एक तरफ दिल्लीवासी गर्मी से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ जल संकट की मार भी लोगों पर काफी भारी पड़ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Water Crisis in Delhi: भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही दिल्ली, किराड़ी में भी लोग पानी की समस्या से परेशान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी और जल संकट के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी समस्या देखने को मिल रही है। ताजा मामला किराड़ी इलाके का है जहां पिछले एक महीने से नलों में पानी नहीं आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि यहां बीते करीब एक महीने से लोग पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टैंकर की सुविधा भी नही मिल पा रही है। भीषण गर्मी और पानी की परेशानी के चलते लोग या तो पानी खरीदने को मजबूर हैं, या फिर सबमर्सिबल का पानी पीने को मजबूर हैं। 

दिल्ली में जल बोर्ड के टैंकर के नहीं आने से समस्या और गहरा गई है। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। किराड़ी के आदर्श लक्ष्मी विहार के लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं, यहां पानी की समस्या इतना विकराल रूप ले चुकी है कि लोगों को पीने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है। 

इस मामले में स्थानीय लोगों  ने अपनी शिकायत रखी है। लोगों का कहना है कि बड़ी उम्मीद के साथ पानी के डिब्बे बाहर निकाल कर रखते है, लेकिन जल बोर्ड टैंकर ही नहीं भेजता। बीते करीबन एक हफ्ते से पानी तक नहीं मिला है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version