DN Exclusive VIDEO: देखिये महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

भारतीय राजनीति पर व्यापक असर डालने वाला महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदन से पारित हो चुका है। राज्य सभा से इस बिल के पारित होने के तुरंत बाद आधी रात को संसद भवन में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने डाइनामाइट न्यूज़ को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये क्या बोले अनुराग ठाकुर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2023, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: लोक सभा के बाद राज्य सभा से भी महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद गुरूवार की आधी रात को संसद भवन में अलग नजारा दिखा। उच्च सदन से इस बिल के पारित होने के तुरंत बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में ही डाइनामाइट न्यूज़ को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया और इस विधेयक को ऐतिहासिक करार दिया। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive VIDEO: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी महिला सांसदों के साथ मनायी ख़ुशियाँ, देखिये संसद भवन से आधी रात को डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ आधी रात को संसद भवन से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस लाइव इंटरव्यू को आप यहां देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

इस इंटरव्यू के बीच में आप देख सकते हैं कि महिला आरक्षण बिल पारित होने के खुशी में कैसे केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लड्डु खिलाकर खुशी अपनी खुशी का इजहार किया और इस खास मौके को उत्सव के रूप में मनाने की कोशिश की।

अनुराठ ठाकुर ने डाइनामाइट न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जो हम सभी का जीवन में आया है। जो कोई और नहीं कर पाया, वो मोदी जी ने करके दिखाया है। महिलाओं का कल्याण भी हुआ और महिला नेतृत्व का विकास भी हुआ।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक के लागू होने के बाद संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चत हो सकेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि वे इससे देश के नीति निर्माण में महिलाओं की सक्रिया भूमिका को देखते हैं। गरीबों के कल्याण और भारत को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका निश्चित हो सकेगी।

Published : 
  • 22 September 2023, 1:12 PM IST

No related posts found.