Site icon Hindi Dynamite News

Nancy Pelosi in Taiwan: नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने दी ये चेतावनी, जानिये क्या कहा

चीन ने अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे को ‘बेहद खतरनाक’ करार दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nancy Pelosi in Taiwan: नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने दी ये चेतावनी, जानिये क्या कहा

बीजिंग/वाशिंगटन: चीन ने अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे को ‘बेहद खतरनाक’ करार दिया। बीबीसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट में चीन ने सुश्री पेलोसी, जो कि ताइवान का दौरा करने वाली 25 वर्षों में सबसे वरिष्ठ अमेरिकी राजनेता हैं, पर ‘आग से खेलने’ का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ‘जो लोग आग से खेलते हैं वे इससे नष्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में प्रस्‍ताव पेश, तबाह किए जाए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकाने

”चीनी बयान के जवाब में, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा,“इस यात्रा को संकट या संघर्ष के लिए एक उत्साहजनक घटना बनने का कोई कारण नहीं है।” उन्होंने दोहराया कि यात्रा चीन के प्रति अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही नीति के अनुरूप थी और देश की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करती है।

यह भी पढ़ें: 16 घंटे तक चली भारत-चीन के बीच बैठक, इन इलाकों से सैनिकों की वापसी पर हुई चर्चा

जैसे ही सुश्री पेलोसी का विमान नीचे उतरा, चीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि उसके सैन्य जेट ताइवान जलडमरूमध्य को पार कर रहे थे। ताइवान ने उस समय उन रिपोर्टों का खंडन किया था – लेकिन बाद में कहा कि 20 से अधिक चीनी सैन्य विमानों ने मंगलवार को उसके वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया था।

चीन – जो ताइवान को एक अलग प्रांत के रूप में देखता है और मानता है कि एक दिन उसके साथ एकजुट हो जाएगा – ने पहले चेतावनी दी थी कि उसके सशस्त्र बल ‘मूर्खतापूर्वक खड़े नहीं होंगे।

’सुश्री पेलोसी के आगमन के एक घंटे के भीतर, चीन ने घोषणा की कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी इस सप्ताह के अंत में ताइवान के आसपास हवा और समुद्र में लाइव-फायर सैन्य अभ्यास की एक श्रृंखला आयोजित करेगी।इससे पहले सुश्री पेलोसी ने कहा कि उनकी यात्रा ने ‘ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता’ का सम्मान किया और अमेरिकी नीति का खंडन नहीं किया।(वार्ता) 

Exit mobile version