Site icon Hindi Dynamite News

आनंदनगर नगर पंचायत में फिर छिड़ी जंग, कर्मचारी और अधिकारी आमने-सामने, हड़ताल का किया ऐलान, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत में एक फिर कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर दिया है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आनंदनगर नगर पंचायत में फिर छिड़ी जंग, कर्मचारी और अधिकारी आमने-सामने, हड़ताल का किया ऐलान, जानें पूरा मामला

फरेंदा (महराजगंज): आनंदनगर नगर पंचायत में ईओ और अध्यक्ष के विवादों में पिस रहे कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। पिछली बार करीब एक सप्ताह से अधिक कर्मचारियों की हड़ताल में सभासदों को वार्ड की सफाई तक करनी पड़ गई थी।

एसडीएम के समझाने के बाद कर्मचारी पुनः काम पर लौटे थे। सोमवार को अध्यक्ष विजयलक्ष्मी ने एडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कहा था कि ईओ और लिपिक का वेतन जांच होने तक बाधित रहेगा।

यह खबर जब कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने मंगलवार को हड़ताल का ऐलान कर दिया।

अब देखना है कि आखिर यह हड़ताल कब तक जारी रहेगी और क्या रंग लाएगी।

Exit mobile version