Bypoll 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान, देखें सीट

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 8:59 AM IST

नई दिल्ली: आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। जिन राज्यों में उपचुनाव हैं उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज व नए चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  

इन सीटों पर हैं उपचुनाव 
बता दें कि बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, बागदा, रानाघाट दक्षिण और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, एमपी की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ व मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम व हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। 

Published : 
  • 10 July 2024, 8:59 AM IST