Site icon Hindi Dynamite News

Upcoming Cars: फॉक्सवैगन की नई एसयूवी भारतीय बाजार में जल्द नजर आयेगी

मशहूर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में जल्द एक कार लांच करने जा रही है। यह कार एसयूवी सेग्मेंट हो सकती है। जानिये इस कार के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Upcoming Cars: फॉक्सवैगन की नई एसयूवी भारतीय बाजार में जल्द नजर आयेगी

नई दिल्ली: जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में एक चिर-परिचत नाम है। कंपनी भारत में अपनी गहरी पकड़ को बनाये हुए है और इसे और मजबूत करने में जुटी हुई है। बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में जुटी कंपनी इस साल  इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारत में कई नई कारों की लांचिंग करने जा रही है। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आने वाली मिड सेग्मेंट एसयूवी Taigun से पहले कंपनी की नई एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है।  

फॉक्सवैगन ने भारतीय कार बाजार के लिये हाल ही में अपनी नई एसयूवी का एक टीजर जारी किया है, जिसमें इसे पूरी तरह से ढका गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपनी इस कार के बारे में अधिकृत रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन समझा जाता है कि इस कार को कंपनी अपनी नई आने वाली टिगुआन (Taigun) कार से पहले लांच कर सकती है। टिगुआन को कई अन्य मॉडलों के साथ कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

फॉक्सवैगन इंडिया के हेड आशीष गुप्ता द्वारा हाल ही में जारी किये गये नये टीजर में कंपनी के चार मॉडलों को दिखाया गया लेकिन एक मॉडल को ढका गया था। माना जा रहा है कि इस एसयूवी मॉल को कंपनी टिगुआन के पहले ला सकती है और मार्च 2021 तक इसकी भारतीय बाजार में लांचिंग हो सकती है। कार से जुड़े बाकी रहस्यों से कंपनी जल्द पर्दा उठा सकती है। 

बता दें कि फॉक्सवैगन इस सास 2021 में इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारत में  कई नये मॉडल उतारने वाली। कंपनी भारत में लगातार अपनी विस्तार योजनाओं के साथ मार्केट शेयर को बढ़ाने में लगी हुई है।

Exit mobile version