Site icon Hindi Dynamite News

वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 6 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा..

वोडाफोन इंडिया ने अपने ग्राहको के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 6 रूपए में अनलिमिटेड डाटा पा सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 6 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा..

नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान का नाम है ‘वोडाफोन सुपरनाइट’। इस प्लान के तहत यूजर्स को 29 रुपये में पांच घंटे तक अनलिमिटेड 3G/4G डेटा दिया जाएगा। यानी इस प्लान में महज 6 रुपये में घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाले डेटा की मदद से रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच इंटरनेट का अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यूजर्स इस पैक को दिन में कभी भी एक्टिवेट सकते है लेकिन इस प्लान का इस्तेमाल रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किया जा सकता है। बता दें कि सुपरनाइट प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है। नए सुपरनाइट प्लान को *444*4# USSD कोड के जरिए भी एक्टिवेट किया जा सकता है। इस कोड एक्टिवेट करने के लिए यूजर के मोबाइल में कम से कम 29 रुपये का बैलेंस होना चाहिए। इस पैक की वैधता 1 दिन की है। इस पैक की कीमत अलग-अलग सर्कल में अलग भी हो सकती है।

Exit mobile version