Vinesh Phogat: भारत को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूटी, विनेश फोगाट की अपील खारिज

विनेश फोगाट केस में बड़ी खबर सामने आ रही है, उनका केस खारिज कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2024, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है। स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस दायर किया था। इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी।

मगर अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है। CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है। इसका मतलब है कि अब उन्हें सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहले इस मामले में फैसला 13 अगस्त को आना था, लेकिन खबर आई थी कि फैसले की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई थी। मगर अब इस फैसले का ऐलान उससे पहले ही कर दिया गया।

Published : 
  • 14 August 2024, 9:35 PM IST