वन विभाग पर भारी ग्राम प्रधान की दबंगई, बिना अनुमति के कटवा दिए फलदार वृक्ष, एसडीएम के पास पहुंचा मामला

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में ग्राम प्रधान द्वारा 25 वर्ष पुराने 150 फलदार वृक्ष कटवाने का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2024, 8:28 PM IST

सिसवा बाजार (महराजगंज): एक तरफ जहां सरकार "वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ" अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर पौधरोपण करवा रही है, वहीं एक ग्राम सभा में अवैध तरीके से पेड़ों की कटान करने का मामला प्रकाश में आया है। 

यह रहा मामला

सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा रुदापुर गांव में आराजी सख्या नम्बर 616 रकबा 1672 स्थित है। इस बाग में 25 वर्ष पुराने 150 फलदार वृक्ष लगाए गए थे। जिसको गांव के प्रधान द्वारा बिना किसी अनुमति से पेड़ों को अवैध रूप से कटवाकर बेच दिया गया है।

इसको लेकर ग्राम निवासी साहेब सिंह ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। 

एसडीएम से की शिकायत

ग्राम सभा रुदापुर निवासी साहेब सिंह ने गांव में फलदार वृक्षों के कटान को लेकर एसडीएम, निचलौल को शिकायत पत्र दिया है। उन्होनें कहा है कि गांव में बाग के बगीचे में लगाए गए वृक्ष जो करीब 25 वर्ष पुराने हैं, उसे ग्राम प्रधान द्वारा कटवा दिया गया। जिसका कोई कागजी लेखा जोखा भी नहीं है।

Published : 
  • 31 March 2024, 8:28 PM IST