Site icon Hindi Dynamite News

Film Sector 36 Teaser Out: फुलऑफ सस्पेंस के साथ रिलीज हुआ विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का टीजर

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म सेक्टर 36 का टीजर रिलीज हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Film Sector 36 Teaser Out: फुलऑफ सस्पेंस के साथ रिलीज हुआ विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का टीजर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म सेक्टर 36 का टीजर रिलीज हो गया है। विक्रात मैसी जल्द ही दिनेश विजन की अगली फिल्म 'सेक्टर 36' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के टाइटल की घोषणा फिल्म के टीजर के साथ की गई है।

38 सेकंड के टीजर की शुरुआत होती है लापता के पोस्टर्स के साथ, जहां बैकग्राउंड में डायलॉग है और एक कॉक्रोच दीवार पर चलता हुआ दिखाई देता है। जहां बैक ग्राउंड डायलॉग में बोला गया कि कॉक्रोच जितना भी पावरफुल हो जूते के आगे हमेशा छोटा ही है।

फिल्म के टीजर को विक्रांत मैसी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, 'दिनेश विजन लेकर आ रहे हैं 'सेक्टर 36', एक क्राइम थ्रिलर जो सच्ची घटना पर आधारित है। दीपक डोबरियाल आप किंग हो और बहुत ही शानदार हो।

क्राइम थ्रिलर इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे है, निर्देशन आदित्य निम्बालकर कर रहे हैं, फिल्म की कहानी बोधी रॉय ने लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। (वार्ता)

Exit mobile version