Site icon Hindi Dynamite News

Vijay Diwas 2024: कारगिल के शहीदों को देश कर रहा सलाम, विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर PM ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vijay Diwas 2024: कारगिल के शहीदों को देश कर रहा सलाम, विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर PM ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

लद्दाख: कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 जुलाई) को लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने जान की आहुति देकर 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश की रक्षा की थी।

इसके साथ ही लद्दाख के द्रास में 'कारगिल वॉर मेमोरियल' में पीएम मोदी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सेना की कैप और काले कोट में नजर आए।

पीएम मोदी ने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान की युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में बहादुर जवानों को याद करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन जवानों ने देश के लिए दिया बलिदान दिया। वे हमेशा अमर रहते हैं।

कारगिल की लड़ाई में जवानों को पीएम मोदी ने सिर झुकाकर नमन किया। इस दौरान उनके साथ सेना के जवान भी मौजूद रहे।

Exit mobile version