मुंबई: हर कोई यह जानना चाह रहा है कि क्या मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अरनब गोस्वामी के साथ गिरफ्तारी के वक्त कोई बदसलूकी की?
इस गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे देख पता चल रहा है कि मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले लगातार दस मिनट तक अरनब से कहा कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है इसलिए साथ चलें लेकिन अरनब तैयार नहीं हुए, इसके बाद भी पुलिस काफी देर तक मान–मनौव्वल करती रही लेकिन अरनब नहीं माने फिर थक हार कर जबरदस्ती खींचकर पुलिस वाले उन्हें साथ गिरफ्तार कर ले गये।

