Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल,गिरफ्तार

राजधानी में लूट की फिराक में सड़क पर कार से टहल रहे बदमाशों की आलमबाग पुलिस से गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। तब शातिर बदमाश विशाल शर्मा व उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। क्रॉस फायरिंग में विशाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसके अन्य 3 साथी भी बेबस नजर आए और उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यह मुठभेड़ आलमबाग में लंगड़ा फाटक सिएनडब्ल्यू रीड थाने के पीछे हुई। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा, कुछ कारतूस और उनकी कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल,गिरफ्तार

लखनऊ:  लखनऊ के आलमबाग में शातिर बदमाश विशाल शर्मा और उसके साथियों को एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि बदमाश राजधानी में लूट की योजना बना रहे थे।

इससे पहले ही पुलिस को खबर लग गई और उनका पीछा किया गया। रुकने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश विशाल शर्मा निवासी हरियाणा को पैर में गोली लगी।

इसके बाद पवन तिवारी निवासी लखीमपुर, मोहित चौधरी निवासी हापुड़, मुन्ना मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।इन बदमाशों पर लूट समेत कई अन्य धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे राजधानी में दर्ज हैं। इसमें विशाल सबसे शातिर अपराधी है। उस पर पुलिस ने कुछ इनाम भी घोषित कर रखा है। जिसकी सूचना जुटाई जा रही है। उसके अपराध का अन्य ब्यौरा भी पता किया जा रहा है। यह शातिर बदमाश मड़ियांव अलीगंज में हुई कई लूट में भी शामिल रहे हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बदमाशों को मुठभेड़ में धर दबोच ने के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

Exit mobile version