कुलपति के वाहन पर लाल बत्ती लगाने पर लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के कुलपति पर लाल बत्ती लगाने पर जुर्माना लगाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 3:28 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. उत्पल जोशी पर उनकी सरकारी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने के लिए 1000 रुपय का जुर्माना लगाया गया है। राजकोट परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के तहत की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, डा. जोशी ने अपनी सरकारी गाड़ी पर लाल बत्ती लगवा ली थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया। जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया, तो डा. जोशी का कहना था कि कुलपति के वाहन पर लाल बत्ती लगाने को लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं है। हालांकि, राजकोट परिवहन विभाग के अधिकारी केतन सपेट ने स्पष्ट किया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केवल सुरक्षा और जांच एजेंसियों के वाहनों पर ही लाल या नीली बत्ती लगाई जा सकती है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि डा. जोशी के वाहन पर लाल बत्ती लगी होने के कारण यह कानून का उल्लंघन था और इसे लेकर जुर्माना लगाया गया। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी अधिकारी या व्यक्ति ने बिना अनुमति के लाल बत्ती का इस्तेमाल किया हो। भारतीय कानून के अनुसार, केवल सरकारी अधिकारियों और कुछ विशिष्ट सुरक्षा कारणों के तहत वाहनों पर विशेष बत्तियां लगाई जा सकती हैं।
 

Published : 
  • 13 February 2025, 3:28 PM IST