Site icon Hindi Dynamite News

PV Sindhu पर चढ़ा Venkata Datta Sai का रंग, हल्दी के रंग में सराबोर हुआ कपल, देखें वीडियो

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हल्दी की रस्म की फोटोज शेयर की हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PV Sindhu पर चढ़ा Venkata Datta Sai का रंग, हल्दी के रंग में सराबोर हुआ कपल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। अब खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हल्दी की रस्म की फोटोज शेयर की हैं

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, फूलों से सजे मंडप और रंग-बिरंगे गुलाल ने हल्दी रस्म को एक त्योहार जैसा बना दिया है। इन फोटोज में कपल काफी खुश नज़र आ रहा है और साथ ही फैमली फ्रेंड्स भी खूब एंजॉय करते नज़र आए। 

कपल ने हल्दी सेरिमनी के लिए Abu Sandeep के खूबसूरत आउटफिट्स पहने थे। जहां पीवी सिंधू ने  ASAL by Abu Sandeep के आउटफिट को पहना तो उनके पति वेंकटदत्त साई Mard By Abu Sandeep के डिजाइन किये हुए आउटफिट में नज़र आए।

 

कैसा है पीवी सिंधू का लुक?

बैडमिंटन स्टार हल्दी की रस्म वाले दिन के लिए सफेद और सिल्वर कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद प्यारी नज़र आईं। इस लहंगे में मिरर वर्क की डिटेलिंग है। साथ ही लुक को मॉर्डन टच देने के लिए ब्लाउज और जैकेट साथ में स्टाइल की गई। जूलरी की बात करें तो पीवी सिंधू ने सीशेल वाले इयररिंग्स पहने, साथ में मांग टीका भी लगाया। लुक को पूरा करने के लिए खिलाड़ी ने हाथफुल भी पहने। उनकी ज्वेलरी को Vaidaan ने डिजाइन किया है। 

कैसा है वेंकटदत्त साई का लुक?

वहीं दूल्हे राजा की बात करें तो वेंकट दत्ता साई ने Mard by Abu Sandeep के ट्रेडिशनल एथनिक आउटफिट पहना है। उन्होंने हल्दी की रस्म के लिए सफेद कुर्ता चुना, जिस पर हल्की सिल्वर कढ़ाई की गई है, जो एक एलिगेंट और मिनिमलिस्टिक लुक देता है। 

शादी में कैसा था लुक

कपल ने शादी के लिए गोल्डन बेज कलर के आउफिट्स को चुना था। पीवी सिंधू ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी तो वहीं दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए।

10 साल का है रिश्ता

दोनों के रिश्ते की बात करें तो पीवी सिंधु और वेंकटदत्त साई की दोस्ती 10 साल पुरानी है। दोनों पहली बार एक फ्लाइट में मिले थे और उसके बाद यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता चला गया। 14 दिसंबर को सिंधु ने वेंकटदत्त साई के साथ सगाई की थी और अब वह शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में भव्य रिसेप्शन देने वाले हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

Exit mobile version