Site icon Hindi Dynamite News

वाहन स्वामी और उप संभागीय परिवहन अधिकारी आपस में भिड़े, जमकर हंगामा, वाहन सीज कर 3 पर एफआईआर दर्ज

घुघली थाना क्षेत्र के घुघली सिसवा मार्ग पर सोमवार को गाड़ी चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी और उप संभागीय परिवहन अधिकारी में जमकर हंगामा हुआ। एआरटीओ ने बस को सीज कर दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाहन स्वामी और उप संभागीय परिवहन अधिकारी आपस में भिड़े, जमकर हंगामा, वाहन सीज कर 3 पर एफआईआर दर्ज

घुघली (महराजगंज):  घुघली थाना क्षेत्र के घुघली सिसवा मार्ग पर गाड़ी चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी और उप संभागीय परिवहन अधिकारी में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मानक के विपरीत बस के पाए जाने पर एआरटीओ ने बस को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। मामले में एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार ने वाहन स्वामी समेत 3 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। घुघली पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है।

मानक का पालन नहीं 
घुघली पुलिस को दिए तहरीर में एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार ने बताया है कि सोमवार 4 मार्च को अवैध बसों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्य के दौरान वाहन संख्या यूपी 53 बीटी 0962 को चेक किया जा रहा था। उक्त वाहन का फिटनेस, टैक्स, बीमा और प्रदूषण फेल पाया गया। 

मानक से ज्यादा यात्री 
वाहन में मानक से ज्यादा 18 यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। वाहन को सीज कर थाने ले जाने के दौरान वाहन स्वामी विजेंद्र पांडे ऊर्फ गुड्डू पांडे भुवनी टोला चुवनी द्वारा अपने दो अन्य लोगों के साथ धक्का मुक्की कर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। 

अवैध तरीके से छुड़ाने का प्रयास
एआरटीओ ने पुलिस को बताया है कि वाहन को अवैध तरीके से छुड़ाने का प्रयास किया गया। घुघली पुलिस की सहायता से वाहन को घुघली थाने ले जाया गया। इस मामले में एआरटीओ विनय कुमार ने घुघली पुलिस से विधिक कार्रवाई की मांग की है।

बोले थाना प्रभारी
इस मामले में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एआरटीओ महराजगंज के तहरीर पर भुवनी निवासी वाहन स्वामी के विरुद्ध और दो अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

 

Exit mobile version