Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: ग्रुप मुख्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने अधिकारियों के साथ किया योग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्पी थिएटर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर NCC ग्रुप मुख्यालय में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी चंदौली गाजीपुर एवं बलिया से आए 500 कैडेट्स ने अधिकारियों संग योग किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी: ग्रुप मुख्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने अधिकारियों के साथ किया योग

वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी ग्रुप ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए योगा प्रोटोकॉल का संयुक्त अभ्यास किया। यहां पतंजलि योग पीठ के योगाचार्य गोविंदा नंद लगातार 8 दिनों से अभ्यास करा रहे थे। 14 जून से 23 जून तक आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे सेना के अधिकारियों ने योद दिवस पर सहयोगी अधिकारियों के साथ योग किया गया।

 

 

कर्नल आरके गौतम ने बताया कि 14 जून से चल रहे  इस कैंप में कई चीजें होती है.. जैसे युद्ध कला, फायरिंग आदि लेकिन इस बार इसमें मॉक ड्रील को भी योगा के साथ जोड़ का दिया गया।  उन्होंने बताया कि इस योग में वाराणसी के कमांडर कबीर बारीक भी शामिल रहे, साथ ही 500 कैडेट्स ने अधिकारियों के साथ भी योग किया।

पहली बार योगा करने आई 28 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग करने मेंटली और फिजिकली बहुत फायदा हुआ है। आकांक्षा पांडे ने कहा कि योगा करना हमारी डेली लाइफ के लिए बहुत अच्छा होता है, जो स्टूडेंट्स योगा करते है, वह मेंटली स्ट्रांग रहते है और उसका पढ़ाई में भी ध्यान लगता है।

अफजल रहमान ने बताया कि हम लोग लगातार 8 दिनों से सेवा कर रहे हैं, जो बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में हवलदार योगेंद्र, हवलदार कलाम, हवलदार सौकत, शैलेश, सरदार साहवान एवं ANOS शामिल रहे।
 

Exit mobile version