घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया केस

घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ गांव में लगी आग की घटना में नया मोड़ सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2024, 7:15 PM IST

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ गांव में शनिवार को लगी आग की घटना में नया मोड़ सामने आया है।

गांव के कुछ लोगों ने हरपुर महंथ कुर्मी टोला निवासी सरोज देवी पत्नी व्यासमुनि कन्नौजिया के घर में घुसकर तोड़फोड़ तथा मारपीट किया।

पीड़ित ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि सरोज देवी पत्नी व्यासमुनी कन्नौजिया ग्राम हरपुर महंथ थाना- घुघली  20 अप्रैल को को दिन में करीब 12:30 बजे प्रार्थिनी के ससुर घिसियावन पुत्र स्व. श्यामजीत जो घर पर अकेले थे।

तभी खेत में आग लगाने का झूठा आरोप लगाते हुए मेरे ही गांव  के श्रीलाल पुत्र स्व. चोकट, छोटू पुत्र श्रीलाल, बुधनी पुत्री श्रीलाल व श्रीलाल की औरत एक राय गोलबंद होकर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।

जिससे सिलाई मशीन, बक्सा, मेन दरवाजा इत्यादि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ।
हाथ में लाठी डंडा लेकर गाली-गुप्ता देते हुए मेरे ससुर घिसियावन पुत्र स्व. श्यामजीत को जान से मारने की धमकी देने लगे।

मेरे ससुर किसी तरह अपने आपको बचाने के लिए घर में जाकर छुप गये तब जाकर उनकी जान बची।

इस सम्बन्ध में आरोपियों का कहना है की हमारे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अगर हमने उनके दरवाज़े पर चढ़कर तोड़फोड़ की है तो कोई साक्ष्य पेश करें।

इस पूरे मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।

Published : 
  • 21 April 2024, 7:15 PM IST