Site icon Hindi Dynamite News

किसानों की आय बढ़ाने में मददगार होगी वनश्री, जानें क्या है ये

वैज्ञानिकों ने छोटे किसानों की आय बढाने के लिए मुर्गा - मुर्गियों की एक ऐसी किस्म विकसित की है जो न केवल कुत्ते बिल्ली से अपनी रक्षा करने में समर्थ है बल्कि देखने में आकर्षक है तथा उसका मांस बेहद लजीज और अंडे देेने की क्षमता बहुत अधिक है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
किसानों की आय बढ़ाने में मददगार होगी वनश्री, जानें क्या है ये

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने छोटे किसानों की आय बढाने के लिए मुर्गा – मुर्गियों की एक ऐसी किस्म विकसित की है जो न केवल कुत्ते बिल्ली से अपनी रक्षा करने में समर्थ है बल्कि देखने में आकर्षक है तथा उसका मांस बेहद लजीज और अंडे देेने की क्षमता बहुत अधिक है।

पोल्ट्री अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद ने वर्षो के अनुसंधान के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त मुर्गी की नयी किस्म वनश्री किसानों के लिए जारी की । यह किस्म आन्ध्र प्रदेश और तेलंगना में बहुतायत से पाये जाने वाली असील और एक विदेशी नस्ल के मुर्गे से क्रास कर विकसित की गयी है। पीले – भूरे रंग की वनश्री बेहद आक्रमक और फुर्तिली है जो कुत्ते – बिल्ली से अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है तथा मौका मिलने पर हमला करने से नहीं चूकती। इस प्रजाति के नर में पीछे लम्बे -लम्बे पंख होते हैं जिससे वह काफी आकर्षक लगता है। (वार्ता)

Exit mobile version