Site icon Hindi Dynamite News

NABARD बैंक में 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, जानें कितने पदों पर होगी बहाली

NABARD बैंक में 10वीं पास वाले लोगों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। इसके लिए नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप ‘C’ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NABARD बैंक में 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, जानें कितने पदों पर होगी बहाली

 नई दिल्ली: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की तरफ से नौकरी के लिये वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप 10वीं पास हैं और आधिकारिक नोटिफिकेशन में पूछे जाने वाले लैंग्वेज की आपको नॉलेज है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप ‘C’ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक लोग नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नाबार्ड ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नाबार्ड इसके लिये कुल 108 पदों पर बहाली करेगा।

आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार ST/SC/PWD/Ex-servicemen से ताल्लुक रखते है उनको 150 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम 15 साल की रक्षा सेवा के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। बशर्ते उन्होंने सशस्त्र बलों के बाहर ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त न की हो।

नाबार्ड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है। SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट। OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष, PWD के लिए 10-15 वर्ष (श्रेणी के अनुसार), भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक की छूट और विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के लिए 10 वर्ष की छूट।आयु सीमा

  

 

Exit mobile version