Uttar Pradesh: जमीनी विवाद में छोटे भाई को गोली मारी

जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को कथित तौर पर गोली मार दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2019, 1:20 PM IST

बांदा: जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को कथित तौर पर गोली मार दी।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मिली लाश

बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कुलदीप सिंह ने शुक्रवार जो बताया ‘‘गुरुवार की देर शाम मुरवल गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान राजू सिंह (28) को उसके बड़े भाई ने तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया। गोली राजू के सीने में लगी है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

यह भी पढ़ें: उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामला: अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है।  (भाषा) 

Published : 
  • 18 October 2019, 1:20 PM IST