Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: करहल विधानसभा में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला बुलडोजर, जानिये पूरा अपडेट

मैनपुरी के करहल में रविवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri News: करहल विधानसभा में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला बुलडोजर, जानिये पूरा अपडेट

मैनपुरी: जनपद के करहल में रविवार को सपा नगर पंचायत के अध्यक्ष अब्दुल नईम के अवैध बने मैरिज होम पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान मौजूद रहे। कार्रवाई शुरू हुई तो देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। और जल्द ही करहल विधानसभा में उपचुनाव भी होना है। ऐसे मे मैनपुरी के करहल विधानसभा प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है।

जिला प्रशासन ने बताया कि चेयरमैन द्वारा बनाया गया मैरिज होम तालाब की जगह में बना हुआ था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। 

सपा नेता अब्दुल नईम  ने मैरिज होम पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। मैंने यह जमीन कई लोगों से बैनामा करा कर खरीदी है। इसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि मुझे कागज दिखाने का मौका भी नहीं दिया गया और मैरिज होम को ढहा दिया गया जो बिल्कुल गलत है और राजनीति से प्रेरित है।

सपा के नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल नईम के मैरिज होम पर बुलडोजर की इस कार्रवाई से राजनैतिक माहौल गरमानें की पूरी संभावना है।

Exit mobile version