Site icon Hindi Dynamite News

UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में बनाया नया कीर्तिमान

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जिस रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं, सरकार उसी अनुपात में कोरोना टेस्टिंग भी लगातार बढ़ाती जा रही है। इसी के चलते यूपी ने देश में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। पढिये, पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में बनाया नया कीर्तिमान

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी है। यूपी ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में नया रिकार्ड बनाया है। राज्य में औसतन हर दिन के हिसाब से इस समय देश में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। कोरोना जांच में देश में पहला स्थान हासिल करने वाले यूपी में अब तक कुल 35,98,210 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।  

सरकार कोरोना टेस्ट को लेकर राज्य में जिस तेजी के साथ मेडिकल सुविधाएं स्थापित कर रही है, उससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या यूपी में नये रिकार्ड कायम कर सकता है। देश में अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट के मामले में तमिलनाडु में किये जा रहे थे। लेकिन अब यूपी सबसे आगे निकल गया है।

यूपी सरकार का भी मानना है कि प्रदेश में जल्द ही हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या एक लाख की संख्या को पार कर जाएंगे। राज्य में कोरोना टेस्टिंग की संख्या में लगातार इजाफ हो रहा है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार को राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 96,106 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इन सैंपल्स को मिलाकर कोरोना जांच का कुल आंकड़ा अब 35,98,210 पहुंच गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। 
 

Exit mobile version