Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ: रिश्तेदार ने किया नाबालिग लड़की से रेप, 8 महीने बाद हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरठ: रिश्तेदार ने किया नाबालिग लड़की से रेप, 8 महीने बाद हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश: मेरठ में एक 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हैरानी की बात ये है कि परिजनों को इसका पता तब चला जब पीड़िता ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुकताबिक पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके नवजात बच्चे की देखभाल ठीक से नहीं की थी। इस वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह गर्भवती लड़की को उसके परिजन सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वो आठ महीने की गर्भवती थी।

सरधना थाने के एसएचओ प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने अपने एक नजदीकी रिश्तेदार 40 वर्षिय सुभाष के खिलाफ नाबालिग के साथ बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने की शिकायत दर्ज कराई। उनकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

पीड़िता को जिला महिला अस्पताल भर्ती है। पुलिस ने मृत बच्चे को पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। 

Exit mobile version