Uttar Pradesh News: अमेठी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र की एक कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के सामने सोमवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों और फरियादियों ने उसे बचा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 7:09 PM IST

उत्तर प्रदेश : अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र की एक कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के सामने सोमवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों और फरियादियों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि महिला के पास से अमेठी की जिलाधिकारी निशा आनन्‍द के नाम संबोधित एक शिकायती पत्र मिला है।

पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब वह थाने गयी तो उसे वहां से भगा दिया गया, उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

Published : 
  • 18 March 2024, 7:09 PM IST