नई दिल्लीः कोरोना काल के कारण इस साल नए साल का जश्न फीका रहेगा। कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद भारत में भी केंद्र और प्रदेश सरकारें सतर्क हो गई हैं। यूपी सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पुलिस-प्रशासन की इजाजत के बिना नववर्ष का कोई कार्यक्रम नहीं हो पाएगा।
कोविड के नियमों का पालन करते हुए किसी भी तरह के जश्न में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। 31 दिसम्बर की रात को पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग करेगी।