उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2023, 2:08 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर खैरपुर गोल चक्कर के पास से मुठभेड़ के दौरान आज बदमाश ललित (25) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाश के पैर में लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि बदमाश के पास तमंचा, कारतूस तथा चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है और उस पर चोरी, अवैध हथियार रखने, गैंगस्टर अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं।

Published : 
  • 12 December 2023, 2:08 PM IST