Uttar Pradesh: यूपी के स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए 20 हजार से अधिक शिक्षक, होगी सख्त कार्रवाई और कटेगा वेतन

प्रदेश के कई परिषदीय स्कूलों में विशेष अभियान के दौरान 20 हजार से शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों लापरवाही पर सख्त कर्रवाई की गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2022, 1:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई परिषदीय स्कूलों में विशेष अभियान के दौरान 20,696 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों लापरवाह पर सख्त कर्रवाई की गई है।

बता दें कि 18 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर 2022 तक यूपी में कई परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया गया था। जिसमें 20,696 शिक्षक अनुस्पथित पाए गए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इनका वेतन काटा जाएगा है।

इन लापरवाह शिक्षकों के मामले में की गई कार्रवाई से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को 30 नवंबर तक अवगत कराना होगा। वेतन काटने सहित अनुशासनहीनता में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट देनी होगी। वहीं इस अभियान में 3,805 स्कूल ऐसे हैं, जिनका निरीक्षण नहीं हो पाया है।

Published : 
  • 1 November 2022, 1:31 PM IST