Uttar Pradesh: बेर तोड़ते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से नाबालिग लड़के की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रेल की पटरी के पास लगे पेड़ से बेर तोड़ते वक्त 11 वर्षीय लड़के की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 3:52 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रेल की पटरी के पास लगे पेड़ से बेर तोड़ते वक्त 11 वर्षीय लड़के की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के परागपुर गांव के रहने वाले रईस नामक व्यक्ति का 11 वर्षीय बेटा शाह आलम रविवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ रेल की पटरी के पास लगे बेर के पेड़ से फल तोड़ने गया था। इसी दौरान वह वहां से गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट मे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 4 December 2023, 3:52 PM IST